KAASHIKAA IAS SANSKRIT COACHING
Here are some help tools for tackling Sanskrit in the UPSC exams, ranging from the syllabus to reading list and other tips. These resources on Sanskrit also includes IAS Question Papers of Sanskrit. We wish you to adopt the best strategy and become successful. We try our best to provide as many resources for your prepration as possible, but if you can add to this list please feel free to send us links or matter.
Wednesday, November 20, 2013
समास
समास :
समास समास का तात्पर्य है ‘ संक्षिप्तीकरण ’ । दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे - ‘ रसोई के लिए घर ’ इसे हम ‘ रसोईघर ’ भी कह सकते हैं।परिभाषाएँ :
परिभाषाएँ समास - विग्रह सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास - विग्रह कहलाता है। जैसे - राजपुत्र - राजा का पुत्र। पूर्वपद और उत्तरपद समास में दो पद ( शब्द ) होते हैं। पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं। जैसे - गंगाजल। इसमें गंगा पूर्वपद और जल उत्तरपद है। संस्कृत में समासों का बहुत प्रयोग होता है। अन्य भारतीय भाषाओं में भी समास उपयोग होता है। समास के बारे में संस्कृत में एक सूक्ति प्रसिद्ध है : द्वन्द्वो द्विगुरपि चाहं मद्गेहे नित्यमव्ययीभावः। तत् पुरुष कर्म धारय येनाहं स्यां बहुव्रीहिः॥समास के भेद :
समास के भेद समास के छह भेद होते हैं : अव्ययीभाव तत्पुरुष द्वन्द्व बहुव्रीहि कर्मधारय समास द्विगु समासअव्ययीभाव समास :
अव्ययीभाव समास जिस समास का पहला पद प्रधान हो और वह अव्यय हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे - यथामति ( मति के अनुसार ), आमरण ( मृत्यु कर ) इनमें यथा और आ अव्यय हैं। कुछ अन्य उदाहरण - आजीवन - जीवन - भर यथाशक्ति - शक्ति के अनुसार भरपेट पेट भरकर हररोज़ - रोज़ - रोज़ अव्ययीभाव समास की पहचान - इसमें समस्त पद अव्यय बन जाता है अर्थात समास होने के बाद उसका रूप कभी नहीं बदलता है। इसके साथ विभक्ति चिह्न भी नहीं लगता। जैसे - ऊपर के समस्त शब्द है।तत्पुरुष समास :
तत्पुरुष समास तत्पुरुष समास - जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे - तुलसीदासकृत = तुलसी द्वारा कृत ( रचित ) ज्ञातव्य - विग्रह में जो कारक प्रकट हो उसी कारक वाला वह समास होता है। विभक्तियों के नाम के अनुसार तत्पुरुष समास के छह भेद हैं - कर्म तत्पुरुष ( गिरहकट - गिरह को काटने वाला ) करण तत्पुरुष ( मनचाहा - मन से चाहा ) संप्रदान तत्पुरुष ( रसोईघर - रसोई के लिए घर ) अपादान तत्पुरुष ( देशनिकाला - देश से निकाला ) संबंध तत्पुरुष ( गंगाजल - गंगा का जल ) अधिकरण तत्पुरुष ( नगरवास - नगर में वास )कर्मधारय समास :
कर्मधारय समास जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्ववद व उत्तरपद में विशेषण - विशेष्य अथवा उपमान - उपमेय का संबंध हो वह कर्मधारय समास कहलाता है। चंद्रमुख - चंद्र जैसा मुख नीलकमल - नीला कमल पीतांबर - पीला अंबर ( वस्त्र )द्विगु समास :
द्विगु समास जिस समास का पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण हो उसे द्विगु समास कहते हैं। इससे समूह अथवा समाहार का बोध होता है। जैसे – नवग्रह - नौ ग्रहों का समाहार त्रिलोक - तीनों लोकों का समाहार दोपहरदो - पहरों का समाहारद्वन्द्व समास :
द्वन्द्व समास जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर ‘ और ’, अथवा , ‘ या ’, एवं लगता है , वह द्वंद्व समास कहलाता है। जैसे - पाप - पुण्य - पाप और पुण्य अन्न - जल - अन्न और जल ऊँच - नीच - ऊँच और नीचबहुव्रीहि समास:
बहुव्रीहि समास जिस समास के दोनों पद अप्रधान हों और समस्तपद के अर्थ के अतिरिक्त कोई सांकेतिक अर्थ प्रधान हो उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं। जैसे – दशानन - दश है आनन ( मुख ) जिसके अर्थात् रावण नीलकंठ - नीला है कंठ जिसका अर्थात् शिव सुलोचना - सुंदर है लोचन जिसके अर्थात् मेघनाद की पत्नीसंधि और समास में अंतर :
संधि और समास में अंतर संधि वर्णों में होती है। इसमें विभक्ति या शब्द का लोप नहीं होता है। जैसे - देव + आलय = देवालय। समास दो पदों में होता है। समास होने पर विभक्ति या शब्दों का लोप भी हो जाता है। जैसे - माता - पिता = माता और पिता।व्याकरणकक्ष्याया: प्रथमसोपाने समासपरिचय:
बान्धवा: अद्य व्याकरणकक्ष्याया: प्रथमं सोपानं प्रस्तूयते अत्र । व्याकरणकक्ष्या: क्रमेण नैव प्रकाशयिष्याम: । एतेषां प्रस्तुतीकरणं केवलं विषयक्रमेण करिष्यते । यथा यदि पूर्वं सन्धि: प्रस्तूयते चेत् सम्पूर्णसन्धिप्रकरणस्य प्रस्तुतीकरणानन्तरमेव अन्यविषया: उपस्थापयेम ।
अद्य व्याकरणकक्ष्याया: प्रथमसोपाने समासपरिचय: करिष्यते । समासपरिचयानन्तरं तेषां प्रयोगा: शिक्ष्यते । अनन्तरं उदाहराणि प्रकाश्यते । एतानि सर्वाणि प्रकाश्य अनन्तरं अग्रिमसोपानं प्रारम्भं करिष्ये ।
समासा: द्विधा
1- केवलसमास: ।
2- विशेषसमास: ।
केवलसमास: - तत्पुरुषादिसंज्ञाविनिर्मुक्त: समाससंज्ञामात्रयुक्त: केवलसमास: ।
अर्थात् यस्य समासस्य नास्ति नाम कश्चित् स: समास: केवलसमास: इति अभिधीयते (ज्ञायते) ।
विशेषसमास: - विशेषसमास: चतुर्धा -
1- अव्ययीभाव समास: - प्राय: पूर्वपदार्थप्रधान: अव्ययीभाव: ।
यस्मिन् पूर्वपदस्य प्राधान्यं भवति स: अव्ययीभावसमास: इति अभिधीयते । अत्र एक: इतोपि अवधेय: । अव्ययीभावे प्राय: पूर्वपदम् अव्ययमपि भवति एव । यथा उपगंगम् । अत्र पूर्वपद उप इत्यस्य प्राधान्यमेव । पुनश्च उप शब्द: अव्ययम् अपि अस्ति । अव्ययं किं नाम अव्ययं ते शब्दा: येषां रूपपरिवर्तनं कदापि न भवति । यथा उप, इति, अथ इत्यादया: ।
2- तत्पुरुष समास: - प्राय: उत्तरपदार्थप्रधान: तत्पुरुष: ।
यस्मिन् शब्दे उत्तरपदस्य प्राधान्यं भवति स: तत्पुरुष समास: । यथा कर्मकुशल: । अत्र कुशलपदस्य प्राधान्यमस्ति अत: अत्र तत्पुरुष समास: इति अस्ति ।
3- बहुब्रीहि समास: - प्राय: अन्यपदार्थप्रधान: बहुब्रीहि: ।
यस्मिन् पदे पूर्वोत्तरद्वयोरपि प्राधान्यं न भवति अपितु कस्यचित् अन्यस्य एव शब्दस्य प्राधान्यं भवति तत्र बहुब्रीहि समास: भवति । यथा पीतक्षीर: । अत्र निश्चयेन तस्मिन् विषये वार्ता चलति य: दुग्धं पीतवान् अत: द्वयोरपि दत्तशब्दयो: प्राधान्यं नास्ति अपितु अन्यस्य प्राधान्यं प्राप्यते अत: अत्र बहुब्रीहि समास: अस्ति ।
4-द्वन्द्व समास: - प्राय: उभयपदार्थप्रधान: द्वन्द्व: ।
यत्र उभयशब्दयो: प्राधान्यं भवति स: समास: द्वन्द्व: इति कथ्यते । यथा - रामकृष्णौ । अस्मिन् पदे राम: च कृष्ण: च इति बोध: भवति । अत: अत्र द्वन्द्व समास: अस्ति ।
UPSC Sanskrit mains question papers
Listed below are the UPSC Sanskrit mains question papers ordered yearwise for your understanding of the pattern of the IAS Sanskrit question paper. Please carefully go through this UPSC Sanskrit question bank that we have prepared for you so that you can get the trend for the questions that are set every year and as per analysis prepare well giving more time to recurring topics and important parts of the syllabus that carry more marks overall. The Sanskrit question paper lisetd below are actual papers that were given for teh civil service mains examination held by UPSC. Our UPSC Sanskrit question bank is updated till questions of 2012.
http://www.upsc.gov.in/
http://www.upsc.gov.in/
IAS MAINS SYLLABUS
Paper-I
There will be three questions as indicated in the question paper which must be answered in Sanskrit. The remaining questions must be answered either in Sanskrit or in the medium of examination opted by the candidate.
Section-A
1. Significant features of the grammar, with particular stress on Sanjna, Sandhi, Karaka, Samasa, Kartari and Karmani vacyas (voice usages) (to be answered in Sanskrit).
2. (a) Main characteristics of Vedic Sanskrit language.
(b) Prominent features of classical Sanskrit language.
(c) Contribution of Sanskrit to linguistic studies.
3. General Knowledge of:-
(a) Literary history of Sanskit,
(b) Principal trends of literary criticism
(c) Ramayana,
(d) Mahabharata
(e) The origin and development of literary geners of:
Mahakavya
Rupaka (drama)
Katha
Akhyayika
Campu
Khandakavya
Muktaka Kavya.
Section-B
4. Essentials of Indian Culture with stress on
a) Purusarthas-
b) Samskaras-
c) Varnasramavyavastha
d) Arts and fine arts
e) Technical sciences
5. Trends of Indian Philosophy
a) Mimansa
b) Vedanta
c) Nyaya
d) Vaisesika
e) Sankhya
f) Yoga
g) Bauddha
h) Jaina
i) Carvaka
6. Short Essay in Sanskrit
7. Unseen passage with the questions, to be answered in Sanskrit.
Paper-II
Question from Group 4 is to be answered in Sanskrit only. Question from Groups 1, 2 and 3 are to be answered either in Sanskrit or in the medium opted by the candidate.
Section-A
General study of the following groups:-
Group 1 a) Raghuvamsam-Kalidasa
b) Kumarasambhavam-Kalidasa
c) Kiratarjuniyam-Bharavi
d) Sisupalavadham-Magha
e) Naisadhiyacaritam-Sriharsa
f) Kadambari-Banabhatta
g) Dasakumaracaritam -Dandin
h) Sivarajyodayam-S.B. Varnekar
Group 2 a) Isavasyopanisad
b) Bhagavadgita
c) Sundarakanda of Valmiki’s Ramayana
d) Arthasastra of Kautilya
Group 3 a) Svapnavasavadattam- Bhasa
b) Abhijnanasakuntalam- Kalidasa
c) Mrcchakatikam-Sudraka
d) Mudraraksasam-Visakhadatta
e) Uttararamacaritam- Bhavabhuti
f) Ratnavali-Sriharshavardhana
g) Venisamharam- Bhattanarayana
Group 4 Short notes in Sanskrit on the following:-
a) Meghadutam-Kalidasa
b) Nitisatakam-Bhartrhari
c) Panchtantra-
d) Rajatarangini-Kalhana
e) Harsacaritam-Banabhatta
f) Amarukasatakam-Amaruka
g) Gitagovindam-Jayadeva
Section-B
Questions from Groups 1 & 2 are to be answered in Sanskrit only. (Questions from Groups 3 & 4 are to be answered in Sanskrit or in the medium opted by the candidate).
This Section will require first hand reading of the following selected texts :-
Group 1 (a) Raghuvansam-Canto I, Verses 1 to 10
(b) Kumarasambhavam-Canto I, Verses 1 to 10
(c) Kiratarjuniyam-Canto I, Verses 1 to 10
Group 2 (a) Isavasyopanisad-verses-1, 2, 4, 6, 7, 15 and 18
(b) Bhagavatgita II chapter verses 13 to 25
(c) Sundarakandam of Valmiki Canto 15, Verses 15 to 30 (Geeta Press Edition)
Group 3 (a) Meghadutam-verses 1 to 10
(b) Nitisatakam-Verses 1 to 10 (Edited by D.D. Kosambi Bharatiya Vidya Bhavan Publication)
(c) Kadambari-Sukanasopadesa (only)
Group 4 (a) Svapnavasavadattam Act VI
(b) Abhijnansakuntalam Act IV verses 15 to 30
(M.R. Kale Edition)
(c) Uttararamacaritam Act 1 verses 31 to 47
(M.R. Kale Edition)
Subscribe to:
Posts (Atom)